जेसीबी ड्राइवर पर आया गांव की गोरी का दिल, मंगेतर को छोड़कर प्रेमी की बन गई दुल्हनिया, देखते रह गए घरवाले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चूरू. चूरू जिले में एक दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक लड़की का जेसीबी चालक पर दिल आ गया. लड़की की पहले सगाई हो रखी थी. उसकी पांच दिन बाद आगामी 22 जनवरी को शादी होनी थी. लेकिन लड़की ने अपने मंगेतर से सगाई तोड़कर अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली. परिजनों को जब इसका पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्होंने लड़की को धमकाया. इस पर वह अपने पति के साथ सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी लव स्टोरी पुलिस के सामने रख दी.

जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग का यह मामला चूरू के सांखू फोर्ट गांव से जुड़ा हुआ है. सांखू गांव की प्रियंका के माता पिता नहीं है. वह अभी बालिग हुई है. प्रियंका ने बताया कि 2 साल पहले जब वह 16 साल की थी तब परिवार वालों ने उसकी सगाई 25 वर्षीय रतनगढ़ निवासी एक युवक से कर दी थी. उसके 18 साल का होने पर 22 जनवरी 2024 को उसकी शादी होनी थी. लेकिन वह लड़का उसे पसंद नहीं था.

प्रियंका ने बताया कि उसने अपनी मनमर्जी से जेसीबी चलाने वाले झुंझुनूं निवासी 23 वर्षीय प्रमोद कुमार के साथ लव मैरिज की है. उसने बताया कि प्रमोद भी दो साल पहले ही सांखू में भट्टे पर जेसीबी का काम करने आया था. वहां उसकी उससे जान पहचान हो गई थी. बाद में दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी और प्यार करने लगे. प्रियंका ने दोनों के बारे में घर पर बताया लेकिन उन्होंने प्रमोद के साथ शादी कराने से मना कर दिया.

इस पर बीते 10 जनवरी को दोनों ने घर छोड़ दिया और दिल्ली जाकर आर्य समाज में लव मैरिज कर ली. अब वह अपनी मर्जी से प्रमोद के साथ रहना चाहती है. प्रियंका खुद 10वीं तक पढ़ी लिखी है जबकि प्रमोद अनपढ़ है. प्रियंका का कहना है कि उनको परिजनों से डर है. लिहाजा वे पुलिस सुरक्षा चाहते हैं और उसके लिए पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद करने आए हैं.

Tags: Churu news, Love marriage, Love Story, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]