इसीलिए कहते हैं पढ़ाई जरूरी…ATM मशीन समझकर पासबुक प्रिंटर चोरी कर ले गए चोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिल में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. आपने अक्सर सोशल मीडिया पर एटीएम मशीन चोरी के मीम्स या जोक्स जरूर पढ़ें होंगे, लेकिन यह घटना सीकर जिले में सच साबित हुई है. यहां एक चोर एटीएम मशीन की जगह पासबुक प्रिटिंग मशीन चोरी कर ले गया. चोरों को समझ ही नहीं आया कि यह पासबुक मशीन है या ATM.

SBI की थी पासबुक प्रिंटिंग मशीन 
सीकर के उद्योग नगर इलाके में स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) का एटीएम लूटने आए चोरों ने एटीएम की जगह पासबुक की प्रिंटिंग मशीन चोरी कर ली. हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही गश्त कर रही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : ये कोई साधारण बाल्टी नहीं…चलता फिरता किचन, बस चूल्हा बनाओ और शुरू कर दो खाना बनाना

उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नेकीराम ने बताया कि बारां जिले के रामकल्याण गांव के निवासी पिंटू मीणा एटीएम चोरी करने के लिए आया था, एटीएम के पास ही पासबुक एंट्री की मशीन भी थी जिसको देखकर आरोपी पिंटू मीणा के समझ में नहीं आया कि एटीएम मशीन कौन सी है, उसने कुछ समय तक एटीएम की मशीन के साथ छेड़खानी की और उसके बटनों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब एटीएम की मशीन पर आरोपी पिंटू मीणा का जोर नहीं चला तो उसने पासबुक चेक करने की मशीन के साथ भी छेड़छाड़ की.

गश्त कर रही पुलिस ने चोर को पकड़ा
इस दौरान पिंटू मीणा को लगा कि इसमें पैसे हो सकते हैं तो वह पासबुक मशीन को उठाकर अपने साथ ले जाना लगा. इस दौरान ही गस्त कर रहित पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के पास पासबुक मशीन ले जाते चोर को देखा तो उसे पकड़ लिया और आरोपी पिंटू मीणा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

एटीएम में थे 12 लाख रुपए
पुलिस ने बताया कि जिस एसबीआई के एटीएम बूथ पर चोरी करने के लिए आरोपी गया था उसे एटीएम में लगभग 12 लाख रुपए थे. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से बारां के हरनावदा शाहजी में आर्म्स एक्ट के 2 और एक्साइज एक्ट का एक मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर के आगे मालद्वीप और लक्षद्वीप की भी फीकी है खूबसूरती, कहलाता है 100 टापूओं का शहर

Tags: Ajab Gajab news, Local18, OMG, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]