13 साल पहले गंगासागर में खो गए पत्नी-बेटा, तलाश में भटकता रहा पति, आंखें नम करने वाली है पुनर्मिलन की ये कहानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कोलकाता: गंगा सागर के उफान ने एक पति-पत्नी को अलग कर दिया था, लेकिन पवित्र प्रेम के कारण 13 साल बाद एक दूसरे गंगा सागर मेले के वक्त उन्हें फिर से एक कर दिया. ललित बरेठ और उनकी पत्नी गुरबारी बरेठ की कहानी आपकी आंखें नम कर सकती हैं. दरअसल, ललित 13 साल पहले पत्नी और नवजात बच्चे के साथ छत्तीसगढ़ से कोलकाता आए थे. तब वह जवान थे. वह पत्नी का मानसिक इलाज कराने कोलकाता आए थे. तब गंगासागर मेला चल रहा था. वह भी उसमें शामिल होने चले गए. लेकिन, ललित ने भीड़ में अपनी पत्नी और बच्चे को खो दिया.

काफी देर तक ढूंढने के बाद भी ललित को पत्नी और बेटे का कोई पता नहीं चला. भारी मन से घर लौटकर उन्होंने जीवन में दोबारा शादी न करने का फैसला किया. उसके बाद हर साल जब गंगासागर मेला आता, तो वह नियमित रूप से अपनी पत्नी और बेटे की तलाश करने यहां आते. उन्हें विश्वास था कि एक दिन वह पत्नी को वापस पा लेंगे.

विक्षिप्त हालत में मिली थी महिला
कोलकाता पुलिस ने 2010 में मानसिक विक्षिप्त ललित की पत्नी पकड़ा था. गुरबारी बरेठ के गोद में 11 दिन का शिशु था. उन्हें हवाईअड्डे के पास से पकड़ा गया था. उनकी पत्नी को मानसिक परेशानी थी. पुलिस ने उन्हें बचाया. इसके बाद नवजात को बीसी रॉय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल लाया गया. ललित की पत्नी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सकी. इसके बाद अदालत के आदेश पर गुरबारी को पावलोव अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरबारी का इलाज शुरू हुआ. काफी दिनों तक चले इलाज के बाद गुरबारी पूरी तरह से ठीक हो गई. फिर पुलिस ने पूछताछ और जानकारी जुटाने का काम शुरू किया. हालांकि, गुरबारी अतीत की कई बातें भूल चुकी हैं. गुरबारी के आधे-अधूरे बयान पर कोलकाता पुलिस की सब इंस्पेक्टर मौसमी चक्रवर्ती और विश्वजीत सिन्हा महापात्र काम करते रहे.

इसके बाद फूलबागान थाने के ओसी सुरजीत बंद्योपाध्याय ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया. इससे गुरबारी के पति के घर का पता मिल गया. उसका घर छत्तीसगढ़ के शक्ति थाने के किरारी गांव में है. फिर शक्ति थाने से एक व्यक्ति को किरारी गांव भेजा गया और परिवार के सदस्यों को गुरबारी की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजी गईं. परिवारवालों ने गुरबारी को देखकर उसे पहचान लिया. फिर पुलिस ने पति ललित को सूचना दी. 13 साल बाद ललित अपनी पत्नी को खोजने के लिए दौड़े-दौड़े आया. वह अपने बेटे और पत्नी को ले गया. इस तरह ललित ने अपनी पत्नी को एक गंगासागर में खो दिया और दूसरे गंगासागर में उसे वापस पा लिया.

Tags: Husband Wife Dispute

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]