05
सुकून, ज्ञान , अध्यात्म, रोमांच और प्रकृति से प्रेम इन सभी की चाहत रखने वालों का इंतजार कर रहा है देहरादून जनपद में स्थित चकराता. यहां खूबसूरत घने जंगल, ऊंचे पहाड़, खुला नीला आसमान तो आपको देखने के लिए मिलेगा, इसके अलावा आप यहां प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक स्थानों का भी भ्रमण कर सकते हैं. यह यमुना और टोंस नदी के बीच बसा हुआ है जहां महाभारत काल की निशानियां भी मौजूद हैं.