हीरा लाल सेन/कोटपूतली: 15 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद से लोग शादी-ब्याह के लिए शॉपिंग शुरु कर चुके हैं. कपड़ों से लेकर गहनों का बाजार सज चुका है. दुकानदार अपनी दुकानों में नए माल भरकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. खरमास से दुकानदारी में आई मंदी के आबाद जयपुर के चौमू कसबे के न्यू मार्केट में एक ज्वेलरी शॉप वाले ने भी यही सोचकर अपनी दुकान में लाखों का नया माल भरा था. दुकान में बीस लाख के आने गहने रखे हुए थे.
लेकिन जिस तरह से दुकानदार खरमास खत्म होने के बाद अपनी सेल बढ़ाने की तैयारी में अलगे हैं, उसी तरह चोर भी इस मौके का फायदा उठाने को तैयार हैं. इधर दुकानदार ने माल भरा, उधर एक ही रात में चोरों ने सारी दुकान खाली कर दी. चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. दस से अधिक बदमाशों ने मिलकर न्यूमार्केट के जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
लकड़ी की बल्ली से की डकैती
जानकारी के मुताबिक़, चोरी की ये घटना बिरदू सोनी नाम के शख्स की दुकान
में हुई. चोर दुकान का शटर उठाकर आधी रात अंदर घुसे थे. उन्होंने शटर उठाने में लकड़ी की बल्ली का इस्तेमाल किया था. बल्ली से शटर को ऊंचा कर दस की संख्या में चोर अंदर घुस आए और पूरी दुकान खाली कर दी. चोरों ने दुकान से लाखों का माल और गल्ले में रखा एक लाख कैश उड़ा लिया.
कर रखी थी लगन की तैयारी
खरमास खत्म होने के पहले दिन दुकान में अच्छी सेल हुई थी. दुकानदार ने गल्ले में सेल के एक लाख रुपये रखे थे. इसके साथ ही लगन को देखते हुए गहनों की नई कलेक्शन भी लगाई गई थी. चोरों ने दुकान का शटर उठाकर बीस लाख के गहने उड़ा दिए. सुबह जब शटर खुला देखा गया, तो सबके होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद वहां पहुंचकर पुलिस ने सारा मुआयना किया. दुकानदारों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की.
.
Tags: Big crime, Jaipur latest news today, Looting and robbery, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 14:43 IST