‘वॉइस ऑफ हिंद’ और ‘वॉइस ऑफ खुरासान, ISIS झारखंड मॉड्यूल का खतरनाक माइंड! NIA ने दायर की चार्जशीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के झारखंड मॉड्यूल का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. विगत वर्ष फैजान अंसारी उर्फ फैज को गिरफ्तार किया था जिसके बाद फैजान के खिलाफ एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी. फैजान के खिलाफ जो चार्जशीट एनआईए के द्वारा दायर की गई है उसके अनुसार, वह टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संगठन की जड़ों को मजबूत करने में जुटा था तो वहीं भय और आतंक पैदा करने की साजिश रच रहा था.

चार्जशीट में बताया गया है कि आतंकी फैजान देश में हिंसक वारदात को अंजाम देने वाला था. इसके लिए उसने आईएसआईएस के नेता के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी जिसमें भारत देश में खिलाफत स्थापना की भी शपथ उसने ली थी. इसके साथ ही वॉइस ऑफ हिंद और वॉइस ऑफ खुरासान नामक किताब को भी बांटने का कार्य फैजान ने किया था, इस बात का भी जिक्र एनआईए के चार्जशीट में है.

फैजान अंसारी के खिलाफ विरुद्ध सोमवार (15 जनवरी) को रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. बता दें की लोहरदगा का रहने वाले फैजान उर्फ फैज गत वर्ष 20 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था. उसका साथी मध्य प्रदेश के रतलाम का उमर बहादुर उर्फ राहुल सेन सितंबर महीने में पकड़ा गया था. दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस के सदस्य हैं.

चार्जशीट में ये भी बताया गया है कि आतंकी फैजान उर्फ फैज आतंकी संगठन आईएसआईएस से युवाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए उसने टेलीग्राम व इंस्टाग्राम पर इस आतंकी संगठन का साइबर समूह बना रखा था. वह युवाओं को प्रभावित करने के लिए वह आईएसआईएस पत्रिकाओं ‘वॉइस ऑफ हिंद’ और ‘वॉइस ऑफ खुरासान’ सहित आतंकवादी प्रचार सामग्री भी प्रचारित कर रहा था.

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]