प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागीर पुलिस थाना इलाके के पीपली खेड़ा गांव में एक वृद्ध दंपति आपस में झगड़ पड़े. इस पर गुस्साए पति ने पत्नी के सिर में लकड़ी दे मारी जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद पति ने पत्नी के शव को चारे में दबा दिया और घर को अंदर से बंद करके बैठ गया. दिनभर मकान में कोई हलचल नहीं होने पर ग्रामीणों ने दंपति की पुत्री को पास के गांव से बुलाया. फिर पीछे से खिडकी में झांककर देखा तो वृद्धा की हत्या की जानकारी मिली.
उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. बाद में शव का छोटी सादड़ी चिकित्सालय पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान आरोपी वृद्ध पति की भी तबीयत बिगड़ गई. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. ठीक होने पर मंगलवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जलोदा जागीर पुलिस थानाप्रभारी गोपाललाल ने बताया कि पीपली खेड़ा गांव निवासी मांगू सिंह रावत अपनी पत्नी नंदूबाई के साथ रहता है. दंपति के कोई पुत्र नहीं है. उनके एक बेटी है. वह पड़ोस के गांव में ब्याही हुई है. वृद्ध दंपति के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. सोमवार को सुबह से शाम तक उनके घर पर कोई हलचल नहीं हुई. इस पर उसके परिजनों और पड़ोसियों ने उनकी बेटी कैलाशी बाई को बुलाया. वह घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था.
इस पर लोगों ने मकान के पीछे से खिड़की से झांका. वहां वृद्ध मांगूसिंह बैठा हुआ था. उससे किसी तरह से दरवाजा खुलवाया गया. बाद में वृद्धा नंदूबाई को तलाशा तो उसका शव चारे के ढेर में दबा हुआ मिला. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. नंदू बाई के सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी. वहां खून भी बहा हुआ था. उसके बाद पुलिस ने वृद्ध को पकड़ा लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वृद्ध ने गुस्से में आकर नंदूबाई के सिर में लकड़ी दे मारी जिससे उसकी मौत हो गई.
.
Tags: Crime News, Murder case, Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 09:13 IST