मनमोहन सेजू/बाड़मेर.एक जमाना हुआ करता था जब घर को ही शादी के लिए सबसे उम्दा जगह माना जाता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन तेजी से बढ़ा है. इसी दौर के साथ हैरिटेज प्रोपर्टी पर वेडिंग का चलन अब अपने चरम पर है. जैसलमेर के बाद अब बाड़मेर में भी शाही शादी बड़े ही धूमधाम से कर सकते है.सरहदी बाड़मेर में हैरिटेज लुक की वजह से हवेली रिसॉर्ट लोगो की पहली पसंद बना हुआ है.
बाड़मेर जिला मुख्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उद्यमी किशोर सिंह कानोड़ के हवेली रिसॉर्ट में शाही शादी के लिए तमाम तरह के शाही इंतजाम किए गए है. 35 करोड़ की लागत के इस हवेली रिसॉर्ट में 9 लाख की लागत से शाही शादी के तमाम व्यवस्थाओं को मुहैया करवाया जा रहा है.इस जगह पर पहली शाही शादी किशोर सिंह कानोड़ की बेटी अंजली कँवर की हुई थी और उस शादी ने देश भर में अपनी भव्यता और अंजली कँवर के एक फैसले ने सुर्खिया बटोरी थी. कानोड़ की बेटी अंजली कँवर ने अपने पिता द्वारा उपहार में दिए गए 75 लाख को राजपूत बालिका छात्रावास को दान देकर ऐतिहासिक कदम उठाया था.
9 लाख रुपये में कर सकते है शाही शादी
बाड़मेर की हवेली रिसॉर्ट अपने आप मे अपनी भव्यता और शानदार शिल्प की वजह से भी लोगो की पहली पसंद बनी हुई है. आलम यह है कि आगामी जुलाई तक इसकी बुकिंग पैक हो चुकी है.हवेली रिसोर्ट के महाप्रबंधक संजय शर्मा के मुताबिक इस हवेली में 3 ब्लॉक्स बनाए गए है. जिसमे 25 कमरे तैयार करवाए गए है. शादियों की सीजन के चलते गार्डन, केसर वाटिका, स्विमिंग पूल, हल्दी गार्डन तैयार किए गए है. बैंकेट हॉल भी तैयार किया गया है जिसमे कॉन्फ्रेंस हॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जा सकते है. यहां 9 लाख रुपये में शाही शादी कर सकते है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 11:30 IST