शक्ति सिंह/कोटा.समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज खण्ड पर दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. जिस कारण कोटा होकर जाने वाली अवध एक्सप्रेस के कुछ ट्रिप को सगौली- मुजफ्फरपुर के बीच बदले हुए रूट से चलाया जाएगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पर दोहरीकरण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस वजह से कोटा होकर गुजरने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग पर कुछ ट्रिप चलाया जाएगा. रेल में सफर करने वाले यात्री ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी कर ही ट्रेन में सफर करें. NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस 17 जनवरी व वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस 18 और 19 जनवरी को अपने पूर्व मार्ग सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर जाएगी. सगौली-मुजफ्फरपुर के बीच के स्टेशन बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशन नहीं जाएगी.
जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का रामगंज मंडी में होगा ठहराव
लोक सभा कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12975/ 12976 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का रामगंज मंडी में ठहराव होगा. वहीं 19037/ 19038 अवध एक्सप्रेस का मोड़क में ठहराव होगा.इन ट्रेनों के ठहराव के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसके लिए रेल मंत्रालय में उच्च स्तर पर बात की थी.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 11:59 IST