Jodhpur News: सूर्यनगरी जोधपुर की पावन धरा पर तीन बेटियों ने सांसारिक जीवन का मोह त्याग कर जैन भगवती दीक्षा को अंगीकार किया है. इनके साथ ही एक गृहस्थ ने भी भगवती दीक्षा को अपनाया है. सांसरिक मोहमाया त्यागने और भगवती दीक्षा अपनाने के बाद चारों को नया नाम दिया गया है. इससे पहले गाजे बाजे के साथ भव्य वरघोड़ा निकाला गया. रिपोर्ट- कृष्ण कुमार गौड़
3 बेटियों ने 56 भोग और ऐश-ओ-आराम ठुकराया, पढ़ लिखकर जीवन में संयम को अपनाया
Rajasthan Live
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं